Thursday, January 23, 2025
Patna

एक प्रेमिका,दो प्रेमी;रास्ते से हटाने के लिए एक ने दूसरे का रेता गला,बिहार के इस जिले का मामला…

बिहार के पश्चिमी चंपारण में प्रेम प्रसंग मामले में एक दोस्त ने अपने दोस्त की गला रेत दिया। मामला प्रेम प्रसंग का है। एक लड़की से दोनों प्रेम करते हैं। रास्ते से हटाने के लिए एक दोस्त ने दूसरे का गला रेत दिया। दूसरे दोस्त की मौत तो नहीं हुई पर उसकी हालत नाजुक है। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बगहा के पवारिया गांव का है।

जानकारी के मुताबिक बगहा थाना के पवारिया टोला निवासी अब्दुल जब्बार का पुत्र नबीउल्लाह (27) और पटखौली थाना क्षेत्र के गोईती निवासी शिवनाथ चौधरी का पुत्र उमेश कुमार (24) की दोस्ती बहुत पुरानी
है। दोनों दोस्तों के बीच शनिवार की देर रात्रि में एक लड़की को लेकर विवाद हो गया। इसे लेकर उमेश कुमार ने नबीउल्लाह को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाला।

घायल युवक नबीउल्लाह ने बताया कि दोनों बाइक से आ रहे थे। वह गाड़ी चला रहा था और पीछे उसका दोस्त उमेश बैठा था। सोझी घाट के पास नरवल-बरवल सरेह में सुनसान रास्ता आया तो उमेश ने पीछे से
बाल पकड़कर उसका गला रेत दिया। इस दौरान घायल युवक अपने आप को उमेश से बचाने का प्रयास करने लगा। जिसमें उमेश का हाथ कट गया।

गला कटने के बाद 3 किलोमीटर चलकर पहुंचा अस्पताल

गला कटने के बाद भी नबीउल्लाह 3 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सक ने इलाज करते गले का ऑपरेशन किया। उमेश भी पीछे से पहुंचा जहां उसका इलाज किया गया। वह भी दौड़ते हुए 3 किलोमीटर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गया। इलाज करने के बाद उमेश को घर भेज दिया गया।

पटखौली थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं घायल नबीउल्लाह की स्थिति नाजुक है। जानकारी के अनुसार उसे बेतिया से भी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। इस मामले में डॉ विजय कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से वार किया गया है।

एक ही युवती से दोनों युवक करते थे प्रेम

उमेश और नबीउल्लाह दोनो में काफ़ी गहरी दोस्ती थी। लेकिन दिनों दोस्त एक ही लडकी से प्रेम करते थे ऐसे में अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उमेश ने अंपने दोस्त को रास्ते से हटाने की साजिस रची। हालांकि लड़की कहां की रहने वाली है और कौन है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। इस संदर्भ में घायल युवक युवक ने बताया कि दोनों में लड़की को लेकर लड़ाई शुरू हुई थी। जिसे लेकर दोनों आपस में भिड़ गए। इस दौरान उमेश ने नबीउल्लाह का गला काट दिया। इसी क्रम में नबीउल्लाह ने उमेश का हाथ काट दिया।

गौरतलब हो कि दोनों युवक बाहर में रहकर एक साथ बिल्डिंग का काम किया करते थे। कुछ दिन पहले दोनों को बगहा के एक कंपनी चाणक्या कंट्रक्शन में वेल्डिंग का काम करने लगे। चाणक्या कंट्रक्शन के द्वारा सोझी घाट पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इसी काम में दोनों एक साथ कार्य कर रहे थे। और शनिवार को दोनो एक बाईक पर सवार होकर सोझी घाट जा रहे थे। इसी दौरान उमेश ने अपने दोस्त को मारने का प्रयास किया।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!