Saturday, January 18, 2025
Patna

नाबालिग प्रेमी ने प्रेमिका को किया गर्भवती,शादी के लिए बोला-NO,पंचायत भी हैरान-परेशान..

बांका : थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग छात्र ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण किया है। गर्भवती होने की जानकारी मिलते ही छात्र घर से फरार हो गया। दरअसल, एक नाबालिग छात्र की एक नाबालिग छात्रा से आंखे चार हुई। धीरे-धीरे दोनों ने चोरी-छिपे मिलना शुरू कर दिया। दोनों के प्रेम प्रसंग की कहानी गांव में फैलने के साथ स्वजनों के पास भी पहुंची। पहले तो छात्र शादी करने के लिए राजी हुआ , लेकिन स्वजनों को यह अंतरजातीय प्रेम नागवार गुजरा।

इस बीच छात्रा ने गर्भवती होने की जानकारी प्रेमी को दी। यह सुनते ही प्रेमी के हाथ-पांव फूलने लगे। प्रेमी शादी करने से भागने लगा। अंत में रविवार को ग्रामीणों द्वारा पंचायत बैठाई गई। ग्राम कचहरी के सरपंच दोनों के नाबालिग देख कुछ भी फैसला करने की स्थिति में नहीं थे। अंत में अगले दिन पंचायत लगाने की बात कह बैठक स्थगित किया। इसी बीच नाबालिग छात्र भी घर से फरार हो गया। पीड़ित पक्ष पुलिस से शिकायत की है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि शिकायत मिलने पर न्याय संगत कार्रवाई होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!