Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में प्रेम प्रसंग में गई पोल्ट्री फार्म संचालक की जान, प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार..

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हाउसिग बोर्ड मैदान में 15 जुलाई की रात पोल्ट्री फार्म संचालक 25 वर्षीय चंद्रशेखर कुमार उर्फ बुदरुक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक किशोरी व दो युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव के हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर मृतक का दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल बरामद किया। तकनीकी अनुसंधान की मदद से पुलिस को आरोपितों का सुराग मिला है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की चर्चा है। हालांकि, इस मामले में स्थानीय पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है।

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा पंचायत अंतर्गत परहेत्ता गांव के वार्ड 02 निवासी देवकुमार राय के पुत्र मृतक चंद्रशेखर उर्फ बुदरुक गांव में ही अपना पोल्ट्री फार्म खोल रखा था। गांव में उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। बीते 15 जुलाई की रात 9 बजे चंद्रेशेखर स्कूटी लेकर घर से बाहर निकले। अपने स्वजनों को बताया कि गांव के सटे चैनपुर में किसी दोस्त के यहां शादी समारोह में भोज खाने जा रहे हैं। करीब दो घंटे बाद जितवारपुर हाउसिग बोर्ड मैदान में उसका शव मिला। किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का स्कूटी बरामद हुआ। घटनास्थल पर नमकीन का पैकेट, कुरकुरे, मिठाई और केक का खाली पैकेट बिखड़ा पड़ा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि घटना से पूर्व किसी ने चंद्रशेखर के साथ बैठकर खाया पिया था। जो उसका परिचित या कोई करीबी हो सकता है। पुलिस अंधेरे में हत्यारों का सुराग टटोल रही थी। मृतक का मोबाइल घटनास्थल से गायब था। पुलिस के तकनीकि अनुसंधान में पुलिस ने मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाला। इसके आधार पर कई मोबाइल नंबरों की जांच की गई। जिसके बाद पुलिस को हत्यारों तक पहुंचने में मदद मिली। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक चंद्रशेखर उर्फ बुदरुक और जितवारपुर गांव के एक किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले कई साल से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चल रहा था। दो वर्ष पूर्व चंद्रशेखर की किसी दूसरी महिला से शादी हो गई।

पिछले सात माह पूर्व उसकी पत्नी का किसी बीमारी से देहांत हो गया। इस बीच चंद्रशेखर लगातार अपनी प्रेमिका से संपर्क में रहा। मोबाइल पर दोनों के बीच लंबी बातचीत होती थी। जब प्रेमिका के घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो पहले उसने दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बंद करने का प्रयास किया। लेकिन, जब बातचीत और मिलने जुलने का सिलसिला नहीं रुका तो हत्या की साजिश रच डाला। घटना के दिन प्रेमिका ने खुद फोन कर चंद्रशेखर को जितवारपुर हाउसिग बोर्ड मैदान बुलाया था। जहां पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पकड़े गए आरोपित कम उम्र के बताए गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!