Tuesday, January 14, 2025
Patna

Love Affairs:मेरी प्रेमिका बेवफा निकल चुकी थी,इसलिए कत्ल किया… बिहार के इस प्रेमी ने खोला हत्या का राज..

Love Affairs:गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वो बेवफा निकल गई थी. पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद प्रेमी ने यह बयान दिया है. मामला गोपालगंज के हथुआ थाना इलाके का है. 14 मई को वारदात हुई थी. 19 जुलाई को पुलिस को लड़की का सिर्फ नर कंकाल और कपड़ा मिला. शनिवार को पुलिस ने आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. युवक हथुआ थाने के यादो पिपरा गांव का सुनील कुमार है. 

एसपी आनंद कुमार ने बताया कि लड़की 16 साल की थी और प्रेग्नेंट थी. प्रेम-प्रसंग में उसके प्रेमी ने ही हत्या की है. वारदात से पहले नशे की गोली खिलाई, बेहोश हो गयी तब दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए चंवर में शव को फेंक दिया. 19 जुलाई को जब नर कंकाल मिला तो पुलिस ने जांच शुरू की. ग्रामीणों के सहयोग से शव की पहचान हुई. इसके बाद लड़की की मां के बयान पर हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

 

टेक्निकल सेल की मदद से पकड़ा गया आरोपित

एसपी ने कहा कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने ने फॉरेंसिंक जांच कराई, जिसके बाद टेक्निकल सेल की मदद से हत्यारे की पहचान शुरू की गई. पुलिस ने आरोपित की पहचान करने के बाद छापेमारी शुरू की. छापेमारी में हथुआ इलाके से आरोपित सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित ने पूछताछ के दौरान कहा कि, ‘मैंने ही कत्ल किया है, मुझे कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि मेरी प्रेमिका बेवफा निकल चुकी थी’. प्रेमी ने बताया कि कैसे छह माह की प्रेग्नेंट प्रेमिका को उसने नशे की गोली खिलाई उसके बाद बेहोश होने पर उसके ही दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!