Monday, January 13, 2025
Patna

मिथिला विश्वविद्यालय में रोचक कारनामा,100 मार्क्‍स के एग्‍जाम में परीक्षार्थी को म‍िला 151 अंक..

दरभंगा,। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आएदिन अजब-कजब कारनामा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर स्नातक द्वितीय खंड कला संकाय के एक परीक्षार्थी का अंकपत्र खूब वायरल हो रहा है। अंक पत्र में राजनीति विज्ञान आनर्स के पेपर चार में परीक्षार्थी को 100 में से 151 अंक दिया गया है।

 

महंथ राम जीवन दास कालेज विशनपुर बेगूसराय के कला संकाय का परीक्षार्थी विवि के आधिकारिक साइट पर अपना परीक्षा परिणाम देखकर अचंभित हो गया। उसे सभी विषयों में कुल 420 अंक दिए गए हैं। इसके बाद भी अंकपत्र में फेल लिखा है। शुक्रवार की दोपहर तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सेंसेशन फैलने के बाद विवि की डाटा सेंटर की ओर से अंक पत्र को आधिकारिक साइट से हटा लिया गया है। कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने इस बाबत बताया कि संबंधित परीक्षार्थी ने ऐसी शिकायत की थी। जिसपर परीक्षा नियंत्रक ने तुरंत संज्ञान लिया है। परीक्षार्थी के अंक पत्र में सुधार कर दिया गया है।

बता दें कि स्नातक द्वितीय खंड के ऐसे कई परीक्षार्थी हैं, जिनके अंकपत्र में त्रुटि सामने आ रही है। ऐसे छात्र-छात्राएं प्रतिदिन अपने अंक पत्र में सुधार को लेकर विवि का चक्कर लगा रहे हैं। विवि की पुरानी डाटा कंपनी परीक्षार्थियों का डाटा लेकर भाग गई है, इस लिए हो रही परेशानी, कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि विवि की पुरानी डाटा कंपनी चार लाख परीक्षार्थियों का डाटा लेकर भाग गई है। विवि प्रशासन की ओर से संबंधित परीक्षार्थियों का डाटा जुटाने में काफी परेशानी हो रही है। काफी प्रयास के बाद संबंधित डाटा को जुटाया जा रहा है। इसी क्रम में परीक्षा परिणामों के प्रकाशन के दौरान दिक्कतें आ रही है। आगे भी कुछ दिक्कतें आएंगी। लेकिन संंबंधित त्रुटियों को भी तुरंत सुधार लिया जाएगा। इसकी भी व्यवस्था की जा रही है।

 

तकनीकी कारणों से संबंधित छात्र के रिजल्ट में त्रुटि हुई थी। जिसे सुधारा गया है। विवि की पुरानी डाटा कंपनी के द्वारा लगभग चार लाख परीक्षार्थियों का डाटा नहीं दिया गया था। जिस कारण इस तरह की समस्या आ रही है। विवि प्रशासन पूरी तत्परता से छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम को प्रकाशित करने में लगा है। छात्र-छात्राओं के मार्कशीट में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर तुरंत सुधार किया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!