Friday, January 10, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय;कोचिंग का स्थापना दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन,जिला टॉपर श्रेया सिन्हा को पुरुस्कार में दिया गया laptop…

Dalsinghsarai: laptop given to district topper Shreya Sinha in the award…
दलसिंहसराय। शहर के मेन बाजार, कालीस्थान स्थित कैरियर वर्ल्ड कॉमर्स क्लासेज का नवम स्थापना दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय भाव्या रिसोर्ट के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक रणविजय साहू, विधान पार्षद तरुण कुमार, प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह, प्रोसेसर श्याम चंद्र गुप्ता, जिला पार्षद सुनीता शर्मा, रिटायर्ड एडीजे एन एन चौधरी सहित अन्य उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मंच पर लगे रिबन को काटकर किया। स्वागत गान के साथ आगंतुकों का स्वागत सुप्रिया, तनु, नीलिमा एवं आरती के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० अनिल कुमार गुप्ता ने एवं स्वागत भाषण संस्थान के निदेशक उत्सव जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने संस्थान के वर्षगाँठ की शुभकामनाएं प्रदान किया एवं कहा कि स्थानीय कॉलेज में कॉमर्स की शिक्षा आरम्भ कराए जाने हेतु वो यथासंभव प्रयास करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में एलएनएमयू दरभंगा के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने भारतीय धर्म पर व्याख्यान किया। आरबीएस कॉलेज अन्दौर के प्राचार्य डॉ श्याम चंद्र गुप्ता, पूर्व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो राम भरत ठाकुर, पूर्व एडीजे एन एन चौधरी, जिला पार्षद सुनीता शर्मा, ओम प्रकाश चौधरी आदि वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी।

कार्यक्रम में इंटर कॉमर्स की परीक्षा में संस्थान के सफल छात्र छात्राओं में वर्ष 2020 में जिला टॉपर श्रेया सिन्हा को पुरस्कार स्वरूप लैपटॉप, वर्ष 2021 की टॉपर तनु सिंह व कोमल सिंह को एक वर्ष की निःशुल्क शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति एवं 2022 के टॉपर छात्र अंकित जायसवाल को अखिल भारतीय शैक्षणिक दर्शन हेतु राशि प्रदान किया गया। वहीं अन्य छात्र छात्राओं को भी ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। समारोह में सांस्कृतिक भव्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

जिसके विशेष आकर्षण के रुप में अभिषेक एवं विक्रम झा की गायिकी का आनंद दर्शकों ने उठाया। संस्थान के छात्र छात्राओं ने भी गीत संगीत एवं डांस का प्रदर्शन किया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। जिनमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के एक्ट में शिवानी को एवं राधा कृष्ण के एक्ट में सोनम और लड़ली को प्रथम, रसखान के लिए आशीष एवं श्रुति झा को द्वितीय एवं शिव तांडव के लिए तनीषा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि श्रेष्ठ गायिकी के लिए सुप्रिया को विशेष पुरस्कार मिला। कार्यक्रम का संचालन गुरुदेव कुमार पटेल, रिया कुमारी एवं हेमन्त कुमार आनंद ने किया।

मौके पर सुधीर कुमार चौधरी, नंद कुमार चौधरी, अनिल सिंह, पूर्व अंचलाधिकारी त्रिपुरारी शरण, एस के प्रसाद, विवेक दत्त, नीरज कुमार सिंह, सज्जन कुमार, अजय चौधरी, प्रदीप जायसवाल, मनीष केशव, विक्रम झा,सत्यम अशोक, रौशन,केशव,रमेश सर,p.sharma, प्रभात चौधरी, गुड्डू चौधरी, सहित बहुत सारे छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!