Monday, January 6, 2025
Patna

किउल के निखिल कुमार उर्फ कर्ण का दारोगा बनने पर लोगों में खुशी का माहौल।

लखीसराय।जिले अवस्थित किउल के 24वर्षीय निखिल कुमार उर्फ कर्ण का दारोगा बनने पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।इस बीच शुक्रवार को समाजसेवी युवा वार्ड सदस्य पृथ्वी कुमार उर्फ विकास कुमार की ओर से जीडी संस्थान में जाकर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षाओं का तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों में से निखिल कुमार उर्फ कर्ण कुमार को मिठाई खिलाकर लोगों ने स्वागत किया।
मौके पर निखिल कुमार ने बताया कि वे एक साधारण परिवार से तालुकात रखते हैं। उनकी पारिवारिक हालत काफी तंगी भरी रही।

बावजूद इस परीक्षा में सफल हुए हैं ।उन्होंने कहा गरीबों के बीच सरल एवं सहज तरीके से इंसाफ दिलाने को उन
प्राथमिकता होगी।दरोगा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब खाकी वर्दी में दिखेंगे। विदित हो कि लखीसराय जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग दरोगा भर्ती की फाइनल परीक्षा में सफलता की परचम लहराया है। निखिल कुमार अपनी सफलता का श्रेय पिता प्रदीप कुमार राम, माता अनीता देवी एवं गुरु टुन्नी सर को देते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि वे अपनी मिट्टी और अपनी बात को कभी नहीं भूला पायेंगे। गरीबों को इंसाफ दिलाने को प्राथमिकता देंगे। इस बीच जीडी संस्थान के सहपाठियों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी हौसला अफजाई की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!