Friday, January 10, 2025
SamastipurVaishali

कोलकाता और रक्सौल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन,समस्तीपुर जंक्शन पर इतने बजे पहुँचेगी ट्रेन..

समस्तीपुर । यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कोलकाता और रक्सौल के बीच ट्रेन संख्या 03119/03120 कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दिनांक 6 जुलाई को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 4.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई को रक्सौल से सुबह 7.00 बजे खुलकर 00.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन नैहाटी, बंडेल, ब‌र्द्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकेगी।

अहमदाबाद-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार

पटना और अहमदाबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में दो फेरे की वृद्धि की जा रही है। अब गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद से दिनांक 4 एवं 11 जुलाई को जबकि गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से 5 एवं 12 जुलाई को भी परिचालित की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!