Wednesday, January 8, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय:सीबीएसई 10 वीं के रिजल्ट में ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल के बच्चों ने लहराया परचम ।

दलसिंहसराय,शहर के ब्लॉक रोड स्थित ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल(knowledge toppers tutorial)में सीबीएसई 10 वीं के परीक्षाफल आने के साथ ही छात्र-छात्राओं की खुशी देखते ही बन रही थी.उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले संस्थान के छात्र-छात्राओं में क्रमशःविक्की कुमार झा 98.6%,अभिषेक कुमार 96.8%,अंकुश कुमार 95.6%,अस्मिता आनंद 94.4,श्वेता सिंह 91%,संजना सिंह 91% शामिल है.वही सभी छात्र छात्राओं को संस्था के निदेशक डॉ विवेक दत्त ने मिठाई खिलाकर मुहँ मीठा कराते हुए सभी सफल छात्रछात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना किया.

मौके पर संस्थान के शिक्षक ऋषि कुमार,रिजवान अहमद, अवधेश पाठक,विकास झा,सुधीर कुमार,गुंजन प्रकाश,बलराम ठाकुर,जयशंकर प्रसाद,प्रभात रंजन,मनोहर सिन्हा,अखिलेश कुमार,फिरदौस आलम,मानस कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!