Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:जीवन में खुश और व्यस्त रहने के लिए संगीत सबसे अच्छा तरीका..

समस्तीपुर । महिला कालेज में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह के आलोक में संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें प्रतिभागी छात्राओं ने मधुर संगीत और नृत्य से जादू बिखेर दी। छात्राओं को हौसला अफजाई करते हुए प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने कहा कि जीवन में खुश और व्यस्त रहने के लिए संगीत सबसे अच्छा तरीका है। कठिन समय में संगीत हमें खुश रखता है और मस्तिष्क को राहत प्रदान करता है। नृत्य करने से मन और शरीर से तनाव कम होता है। नृत्य और संगीत प्रतियोगिता का संचालन डा. आकांक्षा उपाध्याय, डा. पुष्कर कुमार झा एवं डा. कुमारी माधवी ने किया। संगीत में निशा कुमारी, शिवानी वर्मा, नेहा चंद्रन, नेहा कुमारी, एकता वर्मा, जुगनू कुमारी, अरीबा खातुन, कृति, रश्मि कुमारी, मानवी कुमारी और नृत्य में रिया, अंजली, श्रुति, प्रिया, परिधि, लक्ष्मी, स्वीटी, श्वेता भारद्वाज, अनु, सिमरन झा, पल्लवी, अल्का, नंदनी, इशिता अनुष्का, खुशी, अनुराधा ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्या के अलावा प्रो. पुनीता सिन्हा, प्रो. सोनी सलोनी, डा. रीता चौहान, डा. मीना कुमारी ब्रह्माणी, डा. स्मिता कुमारी रही। मौके पर डा. विजय कुमार गुप्ता, डा. प्रियंका लाल, डा. मधुलिका मिश्रा, डा. सुरेश साह, डा. नेहा कुमारी जायसवाल, फरहत जबीन, डा. रेखा कुमारी, डा. स्नेहलता, डा. सोनी कुमारी, डा. स्वीटी दर्शन, डा. कविता वर्मा, डा. सुप्रिया कुमारी, डा. राजेश पांडेय, डा. शगुफ्ता यास्मिन, डा. संगीता, डा. ज्योति, ज्ञानवटी झा आदि शिक्षक सहित अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। खास बातें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!