Saturday, January 11, 2025
CareerPatna

JEE में त्रिशा भारती ने 95.5 स्कोर प्राप्त कर लहराया परचम, मिठाई खिला दिया बधाई…

Jee,Trisha Bharti scored 95.5 in JEE,
पटना ।आज घोषित जेईई मेन (JEE Main) सेक्शन 1 के परिणाम घोषित हो चुका है।जिसमे बिहार के गया जिले के कुजापी गाँव की रहने वाली त्रिशा भारती ने 95.5 स्कोर प्राप्त करके अपना स्थान हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रौशन किया है।

Trisha Bharti scored 95.5 in JEE, waved the flag, fed sweets, congratulations…

इस मौके पर घर और मुहल्ले में खुशी का माहौल बना हुआ है, साथ ही उनके परिजन,शिक्षक एवं आसपास के लोग मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे है।
कुजापी गाँव की रहने वाली त्रिशा भारती के पिता मनोज कुमार जो एक सरकारी कर्मचारी हैं। और उनकी मां सुनीता कुमारी एक गृहणी हैं।
NTB परिवार कीओर से त्रिशा भारती को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!