Friday, January 10, 2025
CareerJobs VacancyPatna

JEE Main Result; रिजल्‍ट हुआ प्रकाशित,इन वेबसाइट्स पर देखें नतीजे…

पटना डेस्‍क। JEE Mains Result Declared: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेशन 1 (JEE Main 2022, Session-1)  का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। इसे वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2022 एवं ntaresults.nic.in 2022 पर भी देखा जा सकता है। इसकी परीक्षा 23 व 29 जून के बीच में हुई थी। बताते चलें कि एनटीए द्वारा जेईई मेन सत्र 1 की सभी पालियों के लिए प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी। अलग-अलग पालियों की परीक्षा के कठिनाई स्तर में भिन्नता के कारण रिजल्‍ट के लिए नार्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई है।

रिजल्‍ट देखने के लिए अपनाएं ये स्‍टेप्‍स

अपना रिजल्‍ट (स्‍कोर कार्ड) देखने के लिए यहां (https://testservices.nic.in/resultservices/JEEMAIN-auth-22) क्लिक करें। इसके बाद एक विंडो (नीचे देखें) खुलेगा। इसमें एप्‍लीकेशन नंबर, जन्‍मतिथि व स्क्यिुरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें। आपका स्‍कोर कार्ड स्‍क्रीन पर खुल जाएगा।

रिजल्‍ट देखने के लिए यह प्रक्रिया भी अपना सकते हैं…

एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध JEE Main 2022 result की लिंक पर क्लिक करें।
अपने क्रेडेंशियल को दर्ज कर लाग-इन करें।
आपका रिजल्‍ट कम्‍प्‍युटर के स्क्रीन पर आ जाएगा।
दिन भर चला इंतजार, देर रात जारी हुआ रिजल्‍ट

बताते चलें कि एनटीए ने जेईई मेन के लिए फाइनल आंसर की पहले ही जारी कर चुका है। इसके बाद से ही संभावना जताई जा रही थी कि रिजल्ट एक-दो दिन में आ जाएगा। आज पूरे दिन इसका इंतजार किया जाता रहा। परीक्षार्थियों ने वेबसाइट्स पर नजरें बनाए रखी। अंतत: आधी रात के बाद एनटीए ने रिजल्‍ट जारी किया।JEE Mains Result

21 से 30 जुलाई के बीच होगा जेईई मेन का सत्र-2

अब आगे जेईई मेन के पहले सत्र के टॉपर्स की पूरी लिस्ट जारी होगी। जेईई मेन के सत्र-2 की परीक्षा भी 21 से 30 जुलाई के बीच होगी। दूसरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नौ जुलाई 2022 थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!