Friday, January 10, 2025
CareerPatna

हर्ष एंव आदर्श ने JEE में 97.27 परसेंट लेकर लहराया परचम..

JEE,दरभंगा शहर के नाका पांच स्थित आइडियल पाथ के छात्रों ने जेईई मेन्स के रिजल्ट आने के बाद संस्थान में खुशी का माहौल छाया| संस्थान के सभी छात्र जेईई में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया जिसमें हर्ष मोहन कुमार 97.27 परसेंटाइल,  आदर्श कुमार , रिधम के साथ साथ एक दर्जन से अधिक विद्यार्थी अच्छा 92 परसेंटाइल  से अधिक लाया है।

आइडियल पाथ के निर्देशक इंजीनियर के. के . ने बताया कि यह छात्रों के मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन  एवं संयुक्त कार्य का परिणाम है,निर्देशक ने कहा कि उनके छात्र आई. आई. टी. एडवांस में भी सफल होंगे। इसके लिए उन्होंने छात्रों को शुभकामना दी है।छात्रों की सफलता में ही शिक्षक की सफलता है ।
इस महामारी में भी हमारी शिक्षक की टीम विद्यार्थी से ऑनलाइन जुडी़ रही और नियमित ऑनलाइन टेस्ट लगाते रहे जिससे कि विद्यार्थी का जेईई  में अच्छा रैंक ला सके| उन्होंने   बाकी बचे हुए जेईई मेन के एग्जाम के लिए छात्रों को शुभकामना दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!