Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:जदयू कार्यकर्ताओं ने सीएम के स्वास्थ्य लाभ के लिए मजार पर की चारदरपोशी..

समस्तीपुर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं से लेकर आमलोग भी चितित हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य को लेकर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शारिक रहमान लवली के नेतृत्व में मखदूम जलाल पीर चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के म•ार शरीफ पर चादरपोशी की गई। वहीं मुख्यमंत्री के बेहतर स्वास्थ्य तथा दीर्घायु जीवन की दुआ की गई। मौके पर शारिक रहमान लवली ने कहा कि अमन-सकून और शांति,सछ्वाव के साथ बिहार में विकास की नई इबारत लिखने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश के लिए •ारुरत बन चुके हैं। इसलिए उनके जल्द स्वस्थ होने और दीर्घायु जीवन के लिए दुआ करते हैं। दुआ कराने वाले मौलाना मो.़कासिम मजहरी ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरे देश में सुख-शांति और कोरोना से निजात के लिए खास तौर पर दुआ की। म•ार शरीफ के खादिम मो. शब्बीर अहमद फरीदी, आदिल खान, दानिश कमाल, अनवर आलम, मो. फूल हसन टुन्नी , हा़िफ•ा इमरान अली रंगरे•ा, संजीत कुशवाहा, धनंजय कुमार सिंह, बनारसी ठाकुर, तौहीद अंसारी, मौलाना अया•ा अहमद, अनवार हुसैन, ़फरा•ा अनवर, हा़िफ•ा मं•ाूर आलम,मो. शमसाद हसन, अर्शी आलम, मो.साहेब जान आदि मौजूद रहे। बेहतर झांकी निकालने पर हुई चर्चा

ताजपुर : नीम चौक स्थित धर्मशाला में प्रगतिशील नवयुवक व्यायामशाला की बैठक हुई। इसमें शांतिपूर्ण ढंग से झांकी निकलने पर चर्चा की गई। इसकी अध्यक्षता अनिकेत कुमार अंशु ने की। जुलूस में जुलूस में हाथी, ऊंट,घोड़ा आदि के साथ आकर्षक झांकी भी रहेगी। इसको लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर गोपाल साह,संजीत गुप्ता,संजय साह,दिलीप साह,शम्भू साह,अरुण साह,प्रदीप राम,सुनील राम, रंजीत गुप्ता,विकास कुमार,संजीव कुमार,सोनू कुमार, ऋतिक कुमार, छोटू, विकास,राहुल आदि उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!