समस्तीपुर:बढ़ती महंगाई,अग्निवीर वापस लेने और जीएसटी वृद्धि के खिलाफ जाप का महाधरना.
समस्तीपुर । जन अधिकार पार्टी ने बढ़ती महंगाई, अग्निवीर योजना वापस लेने और जीएसटी वृद्धि के खिलाफ शनिवार को सरकारी बस पड़ाव में एक दिवसीय राज्यव्यापी धरना दिया। इस दौरान एक सभा आयोजित हुई। अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को महंगाई से राहत दिलाने का वादा कर सत्ता हासिल की, लेकिन आज तक महंगाई कम करना तो दूर की बात है,सरकार महंगाई पर अंकुश तक लगाने में विफल रही है। पेट्रोल-डीजल से लेकर रोजाना इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमत से आम जनता परेशान है। केंद्र की सरकार में पहले लोगों की थाली से दाल-सब्जी गायब हुए और अब दूध-दही भी छीनने का काम तथाकथित राष्ट्रवादी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक हालत लगातार बिगड़ रही हैं।
डालर के मुकाबले रुपया पहली बार 80 तक गिर गया है। लेकिन सरकार को इसकी कोई चिता ही नहीं है। इस वजह से देश लगातार श्रीलंका जैसे हालात की ओर बढ़ रहा हैं। राम-राम जप कर देश की जनता का राम नाम सत्य करने में केंद्र सरकार लगी हुई है। बिहार में निजी कंपनियों ने प्रीपेड बिजली मीटर को लेकर भी राज्य सरकार को घेरा और कहा कि बिजली के निजीकरण के बाद निजी कंपनियां जनता का दोहन कर रही हैं। मौके पर अमरजीत ठाकुर, सूर्य नारायण सहनी, जेके यादव, टिकू यादव, चंदन यादव, प्रशांत कुमार, मो. शहनवाज, अमरजीत ठाकुर, अनिल कुमार यादव, विनोद राय, सनोज कुमार, चंदन कुमार, सोनु यादव, टुनटुन राय, पिटू यादव, कमल नयन झा, पिटू यादव, कमल सिंह कुशवाहा, आदित्य कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित रहे।