Tuesday, December 24, 2024
Indian RailwaysPatna

जनसाधारण एक्सप्रेस में हुआ ये बदलाव,14 जुलाई से कटिहार और दिल्ली के बीच फिर चलेगी ट्रेन..

पटना. रेल यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार और दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15705/15706 कटिहार-दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन फिर शुरू किया जा रहा है। 14 जुलाई से परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं मुजफ्फरपुर और अहमदाबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15269/15270 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन किया जा रहा है।

14 जुलाई से गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से सुबह 07.50 बजे खुलकर अगले दिन 11.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 15 जुलाई से दिल्ली से शाम 4.35 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6.20 बजे कटिहार पहुंचेगी। अप एवं डाउन में यह कटिहार और दिल्ली के बीच नवगछिया, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

वहीं 14 जुलाई से मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस का समापन अहमदाबाद के स्थान पर सुबह 7.20 बजे साबरमती स्टेशन पर होगा। इसी तरह 16 जुलाई से अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15270 जनसाधारण एक्सप्रेस अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती से ही शाम 5.55 बजे खुलेगी। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!