जमुई में दुष्कर्म और हत्या के आरोपित सात सगे भाइयों समेत 11 ने किया सरेंडर..
जमुई: जिले के अलग-अलग जगहों से हत्या, दुष्कर्म और एससी-एसटी मामले के 11 आरोपितों ने सोमवार को जमुई कोर्ट में सरेंडर किया है। सभी को कोर्ट के आदेश के बाद सुरक्षा कर्मियों द्वारा देर शाम मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां बारी-बारी से सभी का कोरोना समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांच कराया गया। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
सरेंडर करने वालों में चकाई थाना क्षेत्र के लिलुडीह गांव निवासी स्व. कामदेव उपाध्याय के पुत्र संजीव कुमार उपाध्याय, संजय उपाध्याय, राजीव उपाध्याय, सुजय कुमार, शंकर उपाध्याय, सूचित उपाध्याय, रिंकू उपाध्याय और सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी त्रिपुरारी सिंह, रविंद्र सिंह, गुड्डू राम और शहर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी कन्हैया तांती के पुत्र मुकेश कुमार शामिल हैं।
-हत्या के एक मामले में हत्या सात सगे भाइयों ने आत्मसमर्पण
-एससी-एसटी मामले में दो सगे भाई समेत तीन ने किया आत्मसमर्पण
बताया जाता है कि चकाई थाना क्षेत्र के लीलूडीह गांव में पूर्व में हुए एक हत्या मामले में सात सगे भाइयों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि एससी-एसटी मामले में दो सगे भाई समेत तीन लोगों ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे मुकेश तांती ने समाहरणालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। सभी आत्मसमर्पण करने वालों को कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।