Tuesday, January 14, 2025
Patna

रेल दुर्घटना पर कैसे करें तुरंत बचाव,आरपीएफ व जीएआपी ने किया माकड्रिल..

जमालपुर (मुंगेर): रेल दुर्घटना से बचाव को लेकर आरपीएफ व जीआरपीएफ ने बुधवार को संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर माक ड्रिल किया। रेलवे सुरक्षा बल के इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सेपट व रेल थाना अध्यक्ष सतीश कुमार के संयुक्त देखरेख में यह अभ्यास किया गया। माक ड्रिल के माध्यम बताया कि बताया गया कि यदि कहीं पर भी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होती है तो उस स्थान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिक रेल यात्रियों को कैसे दुर्घटनाग्रस्त बोगी से निकाल कर इलाज के लिए चिकित्सा केंद्र या अस्पताल पहुंचाया जा सके। अभ्यास के दौरान के सुरक्षाबलों ने सबसे पहले प्रभावित क्षेत्र को रस्सी लगाकर घेराबंदी कर लिया। प्रशिक्षित जवानों ने सबसे पहले कोच के दरवाजे व इमरजेंसी खिड़की को खोला और सहायता अभियान शुरू किया।

गंभीर रूप से घायल रेल यात्रियों को स्ट्रेचर की मदद से बाहर कैंप तक पहुंचाने का अभ्यास किया गया। आंशिक घायल रेल कर्मियों को सहारा देते हुए कैंप स्थल लाया गया। माक ड्रिल में स्थानीय रेल यात्रियों की भी मदद ली गई। इसे देखने के लिए वहां काफी संख्या में रेल यात्री भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने यह भी बताया कि दिन में इस प्रकार की घटना से निपटने में अधिक परेशानी नहीं होती है परंतु यदि रात्रि काल में इस प्रकार की दुर्घटना होती है तो वहां भरपूर रोशनी के लिए इंतजाम किए जाते हैं जिसके लिए सभी प्रमुख जंक्शन पर व रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट में आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहते हैं। मौके पर एसआई जेएस मीणा, एएसआई लक्ष्मी कुमारी एवं सुंदरम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!