Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysPatna

मुजफ्फरपुर से पांच दिन गुजरेगी रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन,जाने किन किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन..

Bihar Railway New .मुजफ्फरपुर,। रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से सप्ताह में पांच दिन गुजरेगी। बाबा गरीबनाथ धाम और बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को इस ट्रेन से काफी सुविधा होगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 5551 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में रक्सौल और भागलपुर के बीच छौड़ादानो , बैरगनिया , सीतामढ़ी , रुन्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मनक_ा, किऊल, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।

रक्सौल और भागलपुर के बीच 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी । गाड़ी सं. 05551 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार , सोमवार , बुधवार , गुरुवार एवं शनिवार को 05.15 बजे खुलकर 15.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05552 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक रविवार, सोमवार , बुधवार , गुरुवार एवं शनिवार को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद डा. संजय जायसवाल ने हरीझंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का बड़हिया स्टेशन पर ठहराव

चार जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का बड़हिया स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से दो मिनट का ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल 11.27 बजे बड़हिया पहुंचकर 11.29 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल स्पेशल 19.52 बजे बड़हिया पहुंचकर 19.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का रुन्नीसैदपुर स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है । इस ट्रेन का रुन्नीसैदपुर स्टेशन पर आगमान/प्रस्थान का समय 08.08/08.10 बजे के बजाय 07.53/07.55 बजे किया गया है । यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!