रेलवे पुलिस ने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर से एक उपद्रवी छात्र को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
समस्तीपुर।दलसिंहसराय,दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर बीते 16 जून को अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन को चार घण्टो तक रोक कर रेल चक्काजाम एंव ट्रेन के पेंटिकार में तोड़फोड़ की घटना को लेकर रेलवे पुलिस ने कई उपद्रवी छात्रों की वीडियो फुटेज से पहचान करते हुए धरपकड़ कर रही है.
इसी क्रम में रेलवे पुलिस ने मंगलवार को दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर आये एक उपद्रवी छात्र को पकड़ा है.छात्र की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पाड़ निवासी पवन राय के पुत्र आलोक कुमार (24) के रूप में हुई है.एसआई राम सूरत कुमार ने बताया कि 16 जून को अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर सैकड़ों उपद्रवी छात्रों ने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर चार घण्टो तक चक्काजाम एंव ट्रेन के पेंटिकार का सीसा तोड़ने, पानी का बॉक्स एंव अन्य सामान लूटने सहित पुलिस की गाड़ी का सीसा भी तोड़ने की घटना को अंजाम दिया था.
जिसे लेकर पांच सौ अज्ञात उपद्रवी छात्रों पर एफआईआर दर्ज करते हुए वीडियो फुटेज व फोटो के आधार पर पहचान की जा रही है.इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक उपद्रवी छात्र दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर घूम रहा है.जिसकी पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर किया गया.कागजी करवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है.मौके पर दलसिंहसराय आरपीएफ हवलदार राज कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.बताते चले कि इससे पूर्व रेलवे पुलिस ने 4 छात्र को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.अन्य युवकों की पहचान वीडियो फुटेज से करते हुए पुलिस धरपकड़ कर रही है.