यात्रीगण कृपया ध्यान दें, स्वतंत्रता सेनानी, सरयू यमुना समेत नौ ट्रेनाें के बदले रूट
समस्तीपुर। वाराणसी मंडल के हंडिया खास-सैदाबाद-रामनाथपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु प्री एनआई व एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इसमें नई दिल्ली से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 30 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी। लखनऊ मंडल में भी एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।
दोहरीकरण कार्य के लिए प्री एनआई व एनआई कार्य
लखनऊ मंडल के अकबरपुर-गोसाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रीएनआई व एनआई कार्य कराया जाना है। इसमें रक्सौल से आनंद विहार के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14017 एक्सप्रेस को 28 जुलाई व 4 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-सुलतानपुऱ-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगाी।
वहीं ट्रेन संख्या 14018 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुऱ-वाराणसी के रास्ते 27 जुलाई व तीन अगस्त को परिचालित की जाएगी। जयनगर से अमृतसर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 29, 31 जुलाई, दो व पांच अगस्त को परिवर्तित मार्ग जयनगर-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते परिचालित होगी।
दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी मार्ग से चलेगी
ट्रेन संख्या 14650 अमृतसर से खुलने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस 27, 30 जुलाई, एक व तीन अगस्त को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-जयनगर के रास्ते चलायी जायेगी। जयनगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 04651 क्लोन एक्सप्रेस 29, 31 जुलाई, दो व पांच अगस्त को परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 04652 क्लोन एक्सप्रेस 27, 29, 31 जुलाई व 3 अगस्त को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।
अहमदाबाद से दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 09465 स्पेशल 29 जुलाई को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते परिचालित की जाएगी। दरभंगा से अहमदाबाद के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी।