Saturday, January 11, 2025
Patna

बेगूसराय और बरौनी के रास्ते चलने वाली कई बड़ी ट्रेनों का रूट चेंज,देखें नया शेड्यूल..

पटना. बिहार में बेगूसराय और बरौनी के रास्ते चलने वाली कई बड़े ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। दरअसल, यह बदलाव वाराणसी मंडल के हंडिया खास-सैदाबाद-रामनाथपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रीएनआई/एनआई को लेकर किया गया है। रेल यात्री यात्रा आरंभ करने से पूर्व बदले गए रुट की जानकारी लेकर ही यात्रा करें तो परेशानी से बच सकतें हैं। 

गोंदिया से 27, 28 एवं 29 जुलाई को चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी। इसी तरह बरौनी से 26 से 31 जुलाई तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलेगी। वहीं डा.अम्बेडकर नगर से 28 जुलाई को चलने वाली 19305 डा. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 जुलाई को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी। नई दिल्ली से 30 जुलाई तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी। नई दिल्ली से 30 जुलाई को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी।

नई दिल्ली से 31 जुलाई चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी। बरौनी से 28 जुलाई को चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस भी इसी बदले मार्ग से चलेगी। एक अगस्त को गुवाहाटी से खुलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

29 जुलाई को ओखा से खुलने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलेगी। 27 जुलाई व 03 अगस्त को कामाख्या से खुलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

वहीं 30 जुलाई को गांधीधाम से खुलने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलेगी।  29 व 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को किशनगंज से खुलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।

इसी तरह 28 जुलाई, 01 व 02 एवं 04 अगस्त को अजमेर से खुलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी। यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एन आई व प्री एनआई वर्क के कारण ट्रेन आगामी चार अगस्त तक प्रभावित रह सकती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!