Saturday, January 18, 2025
Patna

फरक्का एक्‍सप्रेस ट्रेन व बांका इंटरसिटी का इन स्‍टेशनों पर भी होगा ठहराव…

संवाद सहयोगी, मुंगेर। भारतीय रेल : भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेल खंड के बरियारपुर स्टेशन पर डाउन मार्ग में बांका इंटरसिटी और अप मार्ग में फरक्का एक्सप्रेस जल्द रुकेगी। अभयपुर स्टेशन भी बांका इंटरिसटी का ठहराव डाउन दिशा में होगा। कजरा स्टेशन पर भी डाउन मार्ग में जनसेवा का ठहराव किए जाने पर मुहर लग गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णण ने सहमति दे दी है। कोरोना काल में जिन स्टेशनों से ट्रेनों का ठहराव अप और डाउन दिशा से हटाया गया है, उसे फिर से फेज टू फेज बहाल किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सदस्य आशुतोष कुमार रेल मंत्री से मुलाकात कर मांगों को रखा। साथ ही अभयपुर स्टेशन व कजरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड स्वचालित उद्घघोषणा सिस्टम, डिजिटल क्लाक, सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी सहमति मिली है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!