Friday, January 10, 2025
Indian RailwaysPatna

मरेप्र ने किया सोनपुर – गोल्डिनगंज रेलखंड का निरीक्षण,यात्री सुविधाओं का लिया जायजा।

सोनपुर: 28.07 2022 ।।मंडल रेल प्रबंधक  नीलमणि द्वारा आज दिनांक 28.07.2022 को सोनपुर- गोल्डिनगंज रेलखंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सोनपुर से गोल्डिंगंज स्टेशन रेलखंड पर विंडो ट्रेलिंग द्वारा स्टेशन,ट्रैक व छोटे-बड़े पुलों आदि का निरीक्षण किया l

मरेप्र ने समस्त रेलखंड के रखरखाव के साथ साथ बारिश के दौरान बचाव और कटाव हेतु किये जाने वाले उपायों का भी गहन जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इसी क्रम में मंरेप्र ने सर्वप्रथम गोल्डिंगंज स्टेशन पर पैनल रूम, संरक्षण से जुड़े रजिस्टर,जन परिवाद एवं सुझाव पुस्तिका, सर्कुलेटिंग एरिया,यात्री सुविधाओं से जुड़े पहलुओं, ट्रैक तथा समपार संख्या’32C’आदि का गहन मुआयना किया एवं वहां पर मौजूद कर्मियों से वार्ता कर वहां के संरक्षा मानकों का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में मंरेप्र द्वारा नयागांव रेक पॉइंट का निरीक्षण किया गया एवं वहां उपलब्ध सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया l

निरीक्षण के दौरान मंरेप्र के साथ वरीय मंडल इंजीनियर(समन्वय), वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक, वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर (जी) , वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी , मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर तथा वरीय मंडल इंजीनियर-1 उपस्थित थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!