ICSE Class 10th Result 2022: ऋषभ कालानी ने किया कमाल…बिहार के Second Topper को मिले 99.4% मार्क्स..
ICSE Class 10th Result 2022, पूर्णिया: आईसीएसई बोर्ड द्वारा जारी दसवी के परीक्षाफल में पूर्णिया के ऋषभ ने पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आल इंडिया रैकिंग में वह तीसरे स्थान पर है। ऋषभ उर्स लाइन, पूर्णिया सिटी का छात्र है। शहर के पार्वती हाता निवासी सह व्यवसायी संजय कालानी व दीपिका कालानी के छोटे पुत्र ऋषभ बचपन से मेधावी छात्र रहा है। वह फिलहाल आइआइटी की तैयारी कर रहा है और उसका प्रथम लक्ष्य आइआइटी में बेहतर रैंक प्राप्त करना है। इसके लिए उसने दिल्ली में अपनी तैयारी भी शुरु कर दिया है।
ऋषभ की मां दीपिका कालानी ने बताया कि ऋषभ की सफलता स्कूल की बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था, ऋषभ की खुद की लगन का परिणाम है। उन लोगों ने बस बचपन से बच्चों को अपनी मेहनत व लगन से सफलता प्राप्त करने की सीख दी है और उन्हें खुशी है कि बच्चे उनकी सीख पर अमल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा पुत्र फिलहाल काेलकाता में है और इस बार 12वीं का एक्जाम दिया है। ऋषभ ने कहा कि यह सफलता गुरुजनों व माता-पिता के उचित मार्ग दर्शन का फल है। फिलहाल उनका पूरा ध्यान आइआइटी पर केंद्रित है।ICSE Class 10th Result 2022
आईसीएसई की दसवीं का रिजल्ट रिलीज हो गया है।
बिहार की स्टेट टापर पटना की नेहा बनी, तो वहीं पूर्णिया के ऋषभ ने भी कमाल कर दिया है।
ऋषभ ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
बिहार के पूर्णिया जिले के ऋषभ ने कमाल कर दिया है। उन्हें 99.4% मार्क्स मिले हैं।
इतने मार्क्स के साथ उन्होंने बिहार में दूसरी पोजिशन हासिल की।
मानें वो स्टेट के सेकेंड टापर बन गए हैं।
भागलपुर के छात्रों के खिले चेहरे
सेंट टेरेसा स्कूल भागलपुर के 51 छात्रों ने परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। इन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। गरीमा सिंह, एहा, गरीमा भगत, सिद्धार्थ अग्रवाल स्कूल के वो टापर्स हैं, जिन्हें 97 प्रतिशत अंक मिले हैं। छात्रों की शानदार सफलता के लिए स्कूल की प्रिंसिपल ,सिस्टर टेरेस, विद्यालय की अध्यक्ष सिस्टर लूसिया,वाइस प्रिंसिपल सिस्टर ऊषा, सिस्टर एयनमेरी, सिस्टर ज्योति, समेत विद्यालय से तमाम शिक्षक, शिक्षिकाओं भगवान चौधरी, मैडम अचला, सेबेस्टियन, नायक, सैजू,मनोज, दीपक, गुंजन, शिप्रा, स्वेता ने बधाई दी। उपरोक्त जानकारी विद्यालय के वरीय शिक्षक नील कमल राय ने दिया।