Saturday, January 11, 2025
Patna

IAS टॉपर शुभम कुमार की हुई बिहार में पहली पोस्टिंग,औरंगाबाद में होंगे सहायक कलेक्टर..

IAS,ऐसा संभवत: पहली बार हुआ है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिन दस अधिकारियों को बिहार कैडर मिला है उनमें से पांच महिलाएं हैं। वर्ष 2021 बैच के इन अधिकारियों ने हाल ही में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से व्यावसायिक पाठ्यक्रम चरण-1 का प्रशिक्षण पूरा किया है। अब अगले महीने इन्हें जिला प्रशिक्षण के लिए जिले आवंटित कर दिए गए हैं। जिलों में ये अधिकारी सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी के रूप में काम करेंगे। शुभम कुमार जो यूपीएससी टॉपर थे उन्‍हें औरंगाबाद भेजा गया है।

वर्ष 2021 बैच के इन बिहार कैडर के इन अधिकारियों को अगले माह करना है योगदान
मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में चल रही थी ट्रेनिंग
पहली बार बिहार को मिले दस में पांच आइएएस अधिकारी हैं महिलाएं
शुभम कुमार ने किया किया था upsc टॉप

शैलजा पांडेय को पटना और सारा अशरफ को मुजफ्फरपुर

दस में जो पांच महिला अधिकारी है उनमें शैलजा पांडेय को पटना, सारा अशरफ को मुजफ्फरपुर, अपूर्वा त्रिपाठी को नवादा, शिवाक्षी दीक्षित को पश्चिम चंपारण व निशा को वैशाली जिले में तैनात किया गया है। गया जिले में आकाश चौधरी, दरभंगा में सूर्यप्रताप सिंह, नालंदा में अनिल बसाक, पूर्वी चंपारण में प्रवीण कुमार तथा औरंगाबाद जिले में शुभम कुमार को पदस्थापित किया गया है।

यूपीएससी 2021 के टापर हैं शुभम कुमार

बता दें कि शुभम कुमार यूपीएससी 2021 (UPSC 2021 Topper) के टापर हैं। मूल रूप से कटिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने आइआइटी बाम्‍बे से सिविल इंजीनियरिंग में स्‍नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद वे यूपीएससी की तैयारी में जुट गए थे। 2018 में उन्‍होंने ठान लिया कि यूपीएससी करना है। इसके बाद उन्‍होंने इसकी तैयारी शुरू की और बिहार का नाम देशभर में रोशन कर दिया। वे यूपीएससी टाप करने वाले चु‍निंदा नाम में शा‍मिल हो गए।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!