Wednesday, January 22, 2025
CareerNew To IndiaSamastipur

10वीं में पासिंग मार्क्स लाने वाले Awanish Sharan बने IAS अधिकारी,मार्कशीट किया शेयर,जाने पूरी कहानी…

Awanish Sharan  Become IAS Officer:: आमतौर पर यह अवधारणा होती है कि जो बच्चा हर क्लास में टॉपर आता है, वह ही यूपीएससी एग्जाम क्लीयर कर सकता है। लेकिन ऐसा वास्तव में होता नहीं है। कई बार पढ़ाई में औसत बच्चा भी इस परीक्षा में बाजी मार जाता है। ऐसा ही उदाहरण आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक आईएएस अधिकारी ने अपनी 10वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर अपलोड की है। उन्हें इसमें सिर्फ पासिंग मार्क्स ही मिले हैं।

सिविल सेवाओं की परीक्षाएं कितनी मुश्किल होती हैं, इसके बारे में तो हर कोई जानता है मगर ये कम लोग जाते हैं कि इस मुश्किल परीक्षा को पास करने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है। आमतौर लोगों में ये धारणा होती है कि जो स्कूल में टॉपर होता है, वही इन परीक्षाओं में सफल हो सकता है। मगर इस धारणा को एक आईएएस अधिकारी (IAS officer class 10th marksheet) ने अपने एक ट्वीट से तोड़ दिया है और उन लोगों को मोटिवेट किया है जो स्कूल में कम मार्क्स लाने के बाद इन परीक्षाओं से डरकर कभी प्रयत्न करने की कोशिश भी नहीं करते हैं।

बिहार के रहने वाले छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan board exam marksheet) ट्विटर पर काफी फेमस हैं। वो अक्सर रोचक ट्वीट करते हैं। कई बार उनके ट्वीट दूसरों को मोटीवेट भी करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मार्कशीट ही ट्वीट कर दी जिसके बाद लोगों को पता चला कि वो स्कूल के समय कितनी पढ़ाई किया करते थे। अवनीश ने अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट को ट्वीटर पर शेयर किया है जिसमें उनके अंक साफ नजर आ रहे हैं।

दसवीं में पासिंग मार्क्स आने के बावजूद भी बने आईएएस

 

आपको बता दें कि आईएएस ऑफिसर बनने वाले अवनीश शरण जब 10वीं कक्षा में थे तो तृतीय श्रेणी (IAS officer passed 10th class with 3rd division) में पास हुए थे। अगर अंक की बात करें तो वो काफी कम थे। किसी को भी ये लग सकता है कि जो व्यक्ति सिविल सेवाओं को पास कर गया, वो जरूर स्कूल में भी कमाल करता होगा। मगर अवनीश की मार्कशीट देखकर ऐसा नहीं लग रहा है। उन्हें मैथ्स में 100 में से 31 अंक मिले थे जबकि 30 अंक ही पासिंग मार्क थे। वहीं सोशल साइंस में भी उनके अंक काफी कम थे और वो जैसे-तैसे ही पास हो पाए थे।

IAS अवनीश शरण से लें इंस्पिरेशन

2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि यह मेरी 10वीं की मार्कशीट है। उनकी मार्कशीट देखकर पता चलता है कि उन्होंने समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय आरएच स्कूल ,बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड से 10वीं पास की थी। वहीं उन्हें परीक्षा में 700 में से 314 अंक प्राप्त हुए थे। फिर क्या था, देखते ही देखते इनकी मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यूजर्स उनकी मार्कशीट से मोटिवेशन ले रहे हैं। शायद आईएएस अवनीश शरण ने भी अपनी मार्कशीट इसी मकसद से शेयर की थी। थर्ड डिवीजन हासिल करने के बावजूद भी उन्होंने आज जो मुकाम हासिल किया है, वो सबके लिए प्रेरणादायक है।

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

लोगों आईएएस अवनीश शरण की मार्कशीट से इंस्पिरेशन ले रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स तो उनको इस पोस्ट के लिए धन्यवाद भी बोल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि “सर डिग्री तो सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है और कुछ नहीं।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि सर आप विश्वास नहीं करेंगे, मुझे भी 314 अंक प्राप्त हुए थे, मगर मैंने अपनी यूपीएससी की तैयारी छोड़ दी। आपके मार्क्स देखकर मैं काफी प्रभावित हुई। मैं फिर से तैयारी करूंगी। वहीं एक यूजर ने उनके पोस्ट से इंस्पायर होकर लिखा कि नई शुरुआत कहीं से भी हो सकती है।

परीक्षा पर चर्चा जैसे कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बता चुके हैं कि परीक्षा से अंकों को देखकर कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। आईएएस अवनीश शरण की कहानी जानकर भी कुछ ऐसा ही लगता है कि हमें बस अपने लक्ष्यों के लिए प्रयास जारी रखना चाहिए। आपको आईएएस अवनीश शरण की मार्कशीट से इंस्पिरेशन मिली? या नही हमे जरूर बताएं।

(10th passing Marks person Awanish Sharan  Become IAS Officer)

error: Content is protected !!