Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:हसनपुर के युवक की लुधियाना में गला दबाकर हत्या।

समस्तीपुर । हसनपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में रोजी-रोटी की तलाश में पंजाब कमाने गए 22 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पंजाब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। मृतक पंजाब के लुधियाना शहर में एक प्राइवेट कंपनी में बतौर कारीगर काम करता था। बताया जाता है कि पंजाब पुलिस दिल्ली में रह रहे मृतक के चाचा मो. हारून के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सात संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृत कारीगर मो. इब्राहिम थाना क्षेत्र के सिरसिया ग्राम निवासी मो. किस्मत का पुत्र था। मृतक के स्वजनों ने उनके साथियों द्वारा हत्या करने की आशंका जताई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता मो. किस्मत ने बताया कि इब्राहिम गांव के ही कुछ लोगों के साथ पंजाब प्रांत के लुधियाना शहर स्थित मेहरबन थाना अंतर्गत भंडारी नामक ऊनी कपड़ा निर्माता कंपनी में करीब 15 सालों से बतौर मुख्य कारीगर काम करता था। उसी कंपनी में सिरसिया गांव का मो. मंजूर भी कारीगर है और उसका बड़ा भाई मो. ओंकार ठेकेदारी करता है। काम के प्रति अधिक जवाबदेह रहने के कारण इब्राहिम की पूछ कंपनी में अधिक हो गई, जो मंजूर और ओंकार को नागवार गुजरा। मृतक के पिता आशंका जता रहे हैं कि मो. मंजूर और मो. ओंकार ने ही अन्य कई साथियों के सहयोग से इब्राहिम की गला दबाकर हत्या करने के बाद फरार हो गया होगा। उन्होंने यह भी बताया कि गत पंचायत चुनाव में उनका बड़ा पुत्र मो. जुबेर आरोपित मंजूर के बड़ा भाई मो. मंजर के विरुद्ध वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ गया था। उसी समय से दोनों परिवार के बीच अंदरूनी अनबन चल रही थी। हो सकता है पंचायत चुनाव को लेकर भी घटना को अंजाम दिया गया हो। वैसे अब पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही छानबीन में ही घटना का सच उजागर हो सकेगा। इधर, इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रोते- रोते बुरा हाल है, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!