Saturday, January 18, 2025
Indian RailwaysPatna

चार अगस्त तक दिल्ली से रूट बदलकर भागलपुर पहुंचेगी फरक्का एक्सप्रेस..

भागलपुर। भारतीय रेल : नार्दन रेलवे में दोहरीकरण कार्य होने के कारण 24 जुलाई से आगामी चार अगस्त तक भागलपुर के रास्ते दिल्ली से मालदा टाउन के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13484 फरक्का एक्सप्रेस के रूट को डायवर्ट किया गया है। डाउन में यह ट्रेन सात दिनों तक रूट बदलकर चलेगी। 24, 26, 28, 29, 31 जुलाई और दो व चार अगस्त को दिल्ली से दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस लखनऊ-सुल्तानपुर-मुज्जफराबाद होकर चलेगी। पूर्व रेलवे के जारी अधिसूचना के अनुसार नार्दन रेलवे के लखनऊ मंडल के अकबरपुर, कथेरी, गोसाईंगंज में पांच अगस्त तक दोहरीकरण के लिए प्री नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलाकिंग (एनआइ) कार्य होगा। इस कारण फरक्का एक्सप्रेस के रूट को डायवर्ट किया गया है।

दूसरी ओर रविवार को ट्रेन संख्या 13483 अप मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का मालदा से खुलने के समय को रिशिड्यूल किया गया है। यह ट्रेन शाम 7:15 बजे के बदले 3:45 घंटे विलंब से रात 11:00 बजे मालदा टाउन से रवाना हुई। सोमवार की सुबह 3:30 बजे इस ट्रेन की भागलपुर पहुंचने की उम्मीद है।

डाउन फरक्का एक्सप्रेस के अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से मालदा पहुंचने के कारण मालदा से अप फरक्का एक्सप्रेस के खुलने के समय को रिशिड्यूल किया गया। – एकलव्य चक्रवर्ती, पूर्व रेलवे के सीपीआरओ

रेलकर्मी की मौत मामले में चालक पर मुकदमा

खडग़पुर- बरियारपुर मुख्य मार्ग के बनारसीबासा महादलित टोला के समीप सड़क दुर्घटना में अधेड़ रेलकर्मी की हुई मौत मामले में जब्त ट्रक के फरार चालक पर केस दर्ज किया गया है।इस संबंध में मृतक के पुत्र घोड़ाखुंर गांव के राजकुमार टूडू ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चालक पर केस दर्ज कराया है। केस दर्ज की पुष्टि शामपुर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे ने की। बता दें कि शामपुर थाना के बनारसी बासा महादलित टोला के समीप शनिवार की सुबह गिट्टी लदे अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से यात्रियों से भरी एक टाटा-407 पलट गई। यात्री वाहन पर सवार रेल कारखाना जमालपुर के रेलकर्मी सुखदेव टूडु (55) की मौत हो गई। आधा दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!