Sunday, December 22, 2024
internationalNew To India

Japan के पूर्व प्रधानमंत्री Shinzo Abe को मारी गई गोली,सीने में लगी दो गोली..

Shinzo Abe Shoot: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर फायरिंग की घटना सामने आई है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनको नारा शहर में एक अज्ञात युवक द्वारा गोली मारी गई है. NHK की रिपोर्ट के मुताबिक, शिंजो नारा शहर में भाषण दे रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने उनपर फायरिंग कर दी. जानकारी के मुताबिक, आबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. कुछ सूत्रों ने यह भी बताया कि फायरिंग के बाद आबे जमीन पर गिर गए और उनकी बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं देखी है.सोने में लगी दो गोली.

(Former Japanese Prime Minister Shinzo Abe was shot, the attacker fired during the speech)

शिंजो आबे पर यह हमला नारा शहर में हुआ. तब वह भाषण दे रहे थे. अचानक से आबे नीचे गिर गये. उनको शरीर से खून भी निकल रहा था. शिंजो आबे के अचानक ऐसे गिरने से वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां गोली चलने जैसी कुछ आवाज सुनी थी. फिलहाल एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!