Saturday, January 11, 2025
Patna

capital of Bihar;बिहार की राजधानी के 8578 घरों में बन रहा पीएनजी से खाना,जाने इस नेचुरल GAS कनेक्शन के फायदों..

Food is being prepared from PNG in 8578 houses of the capital of Bihar, know the benefits of this natural gas connection. पटना : पाइप्ड नेचुरल गैस कनेक्शन लेने की रफ्तार बढ़ गई है। अप्रैल तक हर महीने 400 से 500 लोग पीएनजी कनेक्शन ले रहे थे लेकिन जून महीने में 600 से अधिक लोगों ने पीएनजी का कनेक्शन लिया है। अब पटना में कुल 8578 घरों में पीएनजी से खाना बन रहा है। सितंबर तक 10,000 पर यह आंकड़ा पहुंचाने का गेल ने लक्ष्य रखा है। पटना में पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए लोग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जनवरी-फरवरी में 100 से 150 लोग ही कनेक्शन ले रहे थे। अप्रैल-मई में यह आंकड़ा 400 से 500 के बीच पहुंच गया था लेकिन जून महीने में 607 लोगों ने पीएनजी कनेक्शन लिया है। गेल-पटना के मुख्य प्रबंधक मोहम्मद गयूर आलम जहीरी ने कहा कि पीएनजी को लोग पसंद कर रहे हैं। हर माह आंकड़ा बढ़ रहा है। इसमें गैस खत्म होने का झंझट नहीं है।

– जून माह में 600 से अधिक लोगों ने लिया पीएनजी कनेक्शन
– पटना में कुल 8578 घरों में उपयोग हो रही पाइप्ड नेचुरल गैस
सितंबर तक पटना में 1500 नये कनेक्शन का लक्ष्य

इस समय 53.38 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की दर से पीएनजी उपलब्ध कराई जा रही है। प्लान में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। 500 रुपये में जो उपभोक्ता कनेक्शन लेते हैं उन्हें हर रोज एक रुपया रेंट देना होता है। दो माह में 60 रुपये के साथ 12 रुपये जीएसटी का भुगतान करना होता है। 500 रुपये सिक्योरिटी मनी होती है जो बिल के साथ एडजस्ट कर दी जाती है। 4500 रुपये के प्लान में रेंट नहीं देना होता है। 4000 रुपये कनेक्शन वापसी पर रिफंडेबल होता है जबकि 500 रुपये अंतिम बिल के साथ एडजस्ट कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह तक पटना में करीब 1500 नये कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह से 10 हजार घरों तक पीएनजी कनेक्शन पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि बोरिंग रोड, आशियाना-दीघा रोड सहित हर इलाके में भी कनेक्शन लेने की रफ्तार बढ़ी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!