Thursday, January 23, 2025
Patna

बिहार में एक फर्जी DSP गिरफ्तार,BPSC में फेल होने पर गांव वालों के लिए बना ‘पुलिस अधिकारी’..

पटना: गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक से एक फर्जी डीएसपी (Fake DSP) को पुलिस ने दबोचा है. गिरफ्तार फर्जी डीएसपी विजय कुमार भारती है, जो बिहार के मधुबनी जिला के गांव जरौली का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस की वर्दी, नेम प्लेट और स्टार भी बरामद हुआ है. बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी टाउन अशोक कुमार ने यह दी जानकारी है. कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए विजय कुमार भारती को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

दरअसल, पटना के गांधी मैदान थाना प्रभारी और एसआई प्रमोद कुमार ने मंगलवार की रात में इस फर्जी डीएसपी को कारगिल चौक से पकड़ा था, जब उससे पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ. विजय ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा कई थानों में पैरवी भी की गई है. उसने पुलिस को बताया कि वह पटना में रहकर बीपीएसी की तैयारी करता था, लेकिन सफल नहीं हुआ. जब गांव गया तो वहां लोगों ने बीपीएससी के बारे में पूछा तब मैंने झूठ कह दिया था कि बीपीएससी पास कर गए हैं और डीएसपी बन गए हैं. इसके बाद गांव सहित अन्य कई लोगों ने पैरवी के लिए बोला तो फर्जी डीएसपी बनकर कई थानों में फोन भी किया.

किराया को लेकर टैम्पू चालक से झगड़ रहा था फर्जी DSP

इस संबंध में डीएसपी टाउन अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे कारगिल चौक के पास किराया को लेकर टैम्पू चालक और एक व्यक्ति के बीच झगड़ा हो रहा था. हंगामा होता देखकर जब गांधी मैदान थाना की गश्ती टीम वहां पहुंची तो टैम्पू चालक से झगड़ा कर रहे व्यक्ति ने खुद को डीएसपी बताया. इस पर गांधी मैदान थाने की पुलिस ने उस व्यक्ति से उसका परिचय पत्र मांगा. इसपर उसने एक आईडी कार्ड पुलिस को दिखाया. इसके बाद गश्ती टीम की पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद उसकी जांच की गई तो मामले का खुलासा हुआ.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!