Thursday, January 23, 2025
Samastipur

अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में 50 बेड वाले फेब्रिकेटेड अस्पताल का होगा निर्माण..

समस्तीपुर। स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी को लेकर जिले में बड़ी कवायद शुरू हो रही है। अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में 50 बेड का स्पेशल और प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल बनाया जाएगा। सरकार की विशेष योजना के तहत बनने वाले इस अस्पताल पर तीन करोड़ की लागत आएगी। इस अस्पताल के निर्माण को लेकर विभागीय स्तर पर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस स्पेशल अस्पताल के लिए माडल नक्शा तैयार हो गया है। सरकार ने कोरोना के दौरान हुए अनुभवों के आधार पर इस तरह का अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। इस अस्पताल में कोरोना जैसी दूसरी बीमारियों का भी इलाज होगा। अस्पताल पूरी तरह से वातानुकूलित होगा और इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होगी। ईसीआरपी फेज टू के तहत मिली है राशि

केन्द्र सरकार की योजना के तहत जिले में चिकित्सा सेवाओं में वृद्धि की जा रही ह। भारत कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज-चरण-टू (ईसीआरपी फेज टू) के तहत निर्माण कार्य की राशि को स्वीकृति मिली है। इस योजना का उद्देश्य कोविड-19 के द्वारा उत्पन्न खतरे को रोकना, पता लगाना और प्रत्युत्तर देना है। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों को आपातकालीन हालात से निपटने के लिए मजबूत करना है। वैष्णवी इन्फ्राजोन को मिली है निर्माण कार्य की स्वीकृति

50 बेड के प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल निर्माण में तीन करोड़ पचासी लाख उन्नीस हजार तीन सौ दो रुपये चौसठ पैसा का खर्च आएगा। विभाग ने वैष्णवी इन्फ्राजोन एंजेसी को निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है। बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक ने पत्र जारी किया है। बताया गया है कि एजेंसी 50 शय्या वाले अस्पताल में आंतरिक व बाह्य सैनिटेशन, विद्युतीकरण, फर्नीचर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!