Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में बोले Prashant Kishor सभी सही लोगों को एक साथ एक मंच पर आकर काम करना होगा तभी बिहार बेहतर हो सकता है…

दलसिंहसराय।Electoral strategist Prashant Kishor Jan Suraj campaign
चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान के तहत गुरुवार को दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो रॉयल कॉलोनी शम्भू प्रसाद नायक के सभागार में पहुँचे.उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों,प्रबुद्ध नागरिकों,महिलाओं और युवाओं से जन सुराज की सोच को लेकर संवाद किया और लोगों के सभी सवालों के जवाब दिए.इससे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत फूल माला और सविधान का मेमोंटम देकर किया.लोगो ने शहर के 32 नंबर रेलवे गुमटी पर लगने वाले जाम सहित अन्य समस्याओं पर उनसे बात किया.

इस दौरान श्री किशोर ने जन सुराज के विचार को रेखांकित करते हुए बताया कि जन सुराज के माध्यम से वह लोगों के साथ संवाद स्थापित करना चाहते हैं.बिहार के सभी,सही लोगों को एक साथ एक मंच पर आकर काम करना होगा तभी बिहार बेहतर हो सकता है.बिहार की बदहाली पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 30 साल की सरकारों ने जो अच्छे काम किए उन्हें स्वीकार करना चाहिए चाहे लालू के सामाजिक न्याय की बात हो या नीतीश के आर्थिक विकास की बात हो,लेकिन सच्चाई यह है की 60 के दशक के बाद से ही बिहार विकास के तमाम मापदंडों पर पिछड़ता चला गया और आज बिहार विकास लगभग मामले में देश में सबसे निचले पायदान पर है.

बिहार के विकास के लिए सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास पर बल देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा की वह 2 अक्तूबर से पाश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम से पदयात्रा शुरू करेंगे.इस पदयात्रा के माध्यम से वो बिहार के हर गली-गांव, शहर-कस्बों के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे.उनसे समझेंगे कि कैसे बिहार को बेहतर बनाया जा सकता है.

पदयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया इस दौरान जहां शाम होगी उसी गांव में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह फिर वहीं से चलना शुरू करेंगे.इस दौरान लोगों से सीखने-समझने के बाद ही आगे का रास्ता तय करेंगे.पदयात्रा के बाद लोगों के सुझाव और विशेषज्ञों की राय की मदद से विकास के 15 मापदंडों जैसे कि शिक्षा,स्वास्थ पर अलग अलग 15 ब्लूप्रिंट जारी करेंगे. ब्लूप्रिंट में बताएंगे कि कैसे बिहार को बेहतर बनाया जा सकता है. पदयात्रा के 100 दिनों के भीतर जारी होने वाले इस ब्लूप्रिंट में सभी लोगों का सुझाव समायोजित किया जाएगा.वही उनके साथ आये पूर्व आईपीएस संत कुमार पासवान,पूर्व पुलिस अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने भी अपनी अपनी बात रखी.मौके पर शहर के सौरभ कुमार सोनी, मनीष राज, इंदु नायक,कैलाश महतो, मनीष बरनवाल, अभिनव कुमार,कुमार अनुज, रणजीत कुमार,टिंकल कुमार,राखी मिश्रा,नरेश पौद्दार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!