Saturday, January 11, 2025
Samastipur

एकल प्लास्टिक पर पुर्ण प्रतिबंध को लेकर दलसिंहसराय में निकाला गया जागरूकता रैली ।

दलसिंहसराय,एकल प्लास्टीक,पॉलीथीन तथा थर्मोकोल के निर्माण,आयात, भंडारण बिक्री और उपयोग पर बीते 1 जुलाई से पुर्ण प्रतिबंध को लागू करने के लिए मंगलवार को दलसिंहसराय नगर परिषद प्रशासनिक भवन कार्यालय से कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास के नेतृत्व में नप कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया.

रैली कार्यालय से महावीर चौक होते हुए गुदरी रोड, बलान नदी पुल तक आमलोगों को प्लास्टीक,पॉलीथीन तथा थर्मोकोल से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक किया.श्री दास ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना की अधिसूचना एवं बिहार राज्य प्रदुषण नियत्रंण पर्षद के निर्देश के आलोक में बिहार राज्य के परिसीमा में 100 माइक्रोन से चिंहित एकल प्लास्टीक,पॉलीथीन तथा थर्मोकोल के निर्माण,आयात, भंडारण बिक्री और उपयोग पर बीते 1 जुलाई से पुर्ण रूप से प्रतिबंध किया गया है.

 

इसका बिक्री करने वाले सहित उपयोग करने वाले भी दंड के भागी होंगे.पकड़े जाने पर फाइन के साथ साथ जेल का भी प्रावधान है.प्रतिबंध प्लास्टिक का उपयोग न कर घर से निकलते समय अपने साथ कपड़ा का झोला लेकर चले.जीससे पर्यावरण को भी नुकसान नही होगा और आप दंड से भी बच सकेंगे. रैली में नगर प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार,अमरजीत कुमार, पर्यावरण पदाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा,विकास मित्र, कार्यालय कर्मी सहित दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मी एवं स्वयं सहायता समुह की महिलाए उपस्थित थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!