दलसिंहसराय के चित्रकार मोहम्मद सुलेमान को मिला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
समस्तीपुर।.दलसिंहसराय,संयुक्त अरब अमीरात यू.ए.ई ( दुबई) स्थित संस्था आर्टस क्राफ्ट द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विघ्नहर्ता चित्रकला प्रतियोगिता में दलसिंहसराय के समकालीन चित्रकार मो.सुलेमान को उपविजेता घोषित किया गया.जिसमें पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह,20 हजार नकद राशि दिया जाएगा.
भगवान श्रीगणेश पर आधारित यह अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में पूरे विश्व में प्रथम पूज्य देवता विघ्नहर्ता श्री गणेश की पेंटिंग नव रूपाकार को चित्रण किया गया है.इस कला प्रतियोगिता के संयोजक अनिल केजरीवाल ने ऑनलाइन माध्यम और फोन कर समकालीन चित्रकार मोहम्मद सुलेमान को इसकी जानकारी दी.श्री सुलेमान ने बताया कि शीर्षक श्रीनव गणेश,आकार 75 x 90 सेंटीमीटर माध्यम पेन एंड इंक,एक्रेलिक कलर ऑन कागज पर निर्मित के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया है.
अंतर्राष्ट्रीय विघ्नहर्ता चित्रकला प्रतियोगिता में दुनियाभर के कलाकारों ने इसमें गणेश जी के किसी भी नाम,उनसे जुड़ी कथा या प्रसंग को आधार बनाकर चित्रकला बनाना था.यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई थी. पहली श्रेणी 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए है जबकि दूसरी श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए हैं.इसे लेकर विधायक आलोक कुमार मेहता,विधायक रणविजय साहू,नगर परिषद उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद,महेंद्र कुमार,राज दीपक, राजन कुमार,ट्रिमेन राजेश कुमार सुमन,संजीव प्रकाश,उत्सव जायसवाल,रमाकांत प्रसाद मोदी,रत्नेश कुमार,कृष्णानंद साहू ,मनोहर कुमार सिंह,चंद्रमा देवी,इसरत जहां,सुधीर कुमार चौधरी आदि लोगो ने बधाई दी.