Sunday, December 22, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय:सावन पर बोलबम के जयकारे से गूंजा विद्यापतिधाम,श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक..

दलसिंहसराय।सावन माह की पहली सोमवारी को लेकर रविवार से ही विद्यापतिधाम बोलबम के जयकारे से गूंजायमान हो उठा। रविवार को ही मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से दोपहर तक जलाभिष के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गंगा जल व पूजन सामग्री के साथ विद्यापतिधाम पहुंच श्रद्धालुओं व कांवरियों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुखमय जीवन की कामना की। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। इससे महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए कतार में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्य तथा पुलिस प्रशासन मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगी रही।

जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। अधिकांशत: महिला व युवतियांतथा पुरुष केसरिया रंग के वस्त्र में जलाभिषेक के लिए मंदिर में पहुंचे थे। विद्यापतिधाम मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया भी गया था। बाबा विद्यापति उगनामहादेव में शृंगार की भ्ज्ञी विशेष व्यवस्था की गई थी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के ठहरने, स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा आदि की विशेष व्यवस्था की है। जलाभिषेक के लिए झारखंड, उत्तरप्रदेश, बलिया, कोलकाता, नेपाल समेत अन्य जिलों के श्रद्धालु पहुंचे थे। सोमवार को अधिक भीड़ होने की संभावना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!