Sunday, January 12, 2025
Samastipur

Dalsinghsarsi:-रेलवे पुलिस ने अवध असम एक्सप्रेस रोक कर हंगामा करने को लेकर तीन उपद्रवी छात्र को किया गिरफ्तार।

.दलसिंहसराय,दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर बीते 16 जून को अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन को चार घण्टो तक रोक कर रेल चक्काजाम एंव ट्रेन के पेंटिकार में तोड़फोड़ की घटना को लेकर रेलवे पुलिस ने कई उपद्रवी छात्रों की पहचान करते हुए धरपकड़ कर रही है.इसी क्रम में रेलवे पुलिस ने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आये तीन उपद्रवी छात्र को पकड़ा है.छात्र की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याण पुर वार्ड 14 निवासी हरे कृष्ण राय के पुत्र अमरजीत कुमार,चकहब्बी वार्ड 15 निवासी राम नारायण राय के पुत्र बलबंत कुमार,मुरिया स्थान वार्ड 14 निवासी उदय नारायण सिंह के पुत्र हेमंत राज हर्षित के रूप में हुई है.
बछवाड़ा रेलवे थाना के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि 16 जून को अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर सैकड़ों उपद्रवी छात्रों ने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर से बरौनी जा रही अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर चार घण्टो तक चक्काजाम एंव ट्रेन के पेंटिकार का सीसा तोड़ने, पानी का बॉक्स एंव अन्य सामान लूटने सहित पुलिस की गाड़ी का सीसा भी तोड़ने की घटना को अंजाम दिया था.जिसे लेकर पांच सौ अज्ञात उपद्रवी छात्रों पर एफआईआर दर्ज करते हुए वीडियो फुटेज व फोटो के आधार पर पहचान की जा रही थी.इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन उपद्रवी छात्र दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर घूम रहा है.जिसकी पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर किया गया.बताया जाता है कि तीनों एक कोचिंग संस्थान के छात्र है.जो आर्मी का तैयारी कर रहा था.पुलिस उससे पूछताछ करते हुए अन्य उपद्रवियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.मौके पर दलसिंहसराय आरपीएफ ओपी प्रभारी मनु तिवारी,एसआई राम सूरत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!