Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में शिक्षक से बदमाशो ने 7 लाख 10 हजार रुपये झपट हुआ फरार,जाँच में जुटी पुलिस..

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के आईं बी रोड के पास मंगलवार की दोपहर एसबीआई के एडीवी शाखा से 7 लाख 10 हजार रुपये की निकासी कर साईकिल से घर जा रहे एक बुजुर्ग से बाइक सवार छिनतई ग्रुप के दो बदमाशो ने 7 लाख 10 हजार झपट कर फरार हो गया.जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार दोनों बदमाश गायब हो चुके थे.वही घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच में जुट गए.पीड़ित शिक्षक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड 9 निवासी प्राइवेट शिक्षक राम प्रसाद राय के रूप में हुई.

उन्होंने बताया कि शहर के गुदरी रोड स्थित एडीवी बैंक की शाखा में मेरा एफडी खाता था.एफडी का समय पूरा होने पर जरूरी काम की वजह से खाता से सारा पैसा निकासी कर झोला में रखकर साईकिल से घर जा रहे थे.तभी आईबी रोड में पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आये और साईकिल को धक्का देकर गिरा दिया और पैसों वाला झोला छिनकर बेगूसराय की ओर भाग गया.जब तक वह शोर मचाते तब तक दोनों आंखों से ओझोल हो चुके थे.

 

वही थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि घटना के सम्बंध में जानकारी मिली बैंक और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा की जाँच की जा रही है.बताते चले कि आगे दिन बैंक के अंदर में ही छिनतई ग्रुप के बदमाश मोटी रकम जमा व निकासी करने वालो पर पैनी निगाह रखते है ओर जैसी ही मौका मिलता है पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाते.जिससे बैंक के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठ रही है.कि जो बैंक ग्राहक नहीं रहते वो भी बैक के अंदर कैसे प्रवेश करते है.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!