Thursday, January 16, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:सिगरेट फैक्ट्री के पास सड़क पर लगे पानी में आया करेंट,भैस की मौत,मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग..

दलसिंहसराय,नगर परिषद क्षेत्र के सिगरेट फैक्ट्री के पास सोमवार को सड़क पर लगे बारिश के पानी मे करेंट आने से एक भैसी की मौत घटना स्थल पर ही हो गया वही भैसी चराने वाले एक व्यक्ति भी करेंट के चपेट में आगये.जानकारी के अनुसार जजपत्ति निवासी अर्जुन साह प्रतिदिन की तरह आज भी अपनी दो भैसी को चराने सिगरेट फैक्ट्री गए थे.बारिश के कारण मंसूरचक सिगरेट फैक्टी जाने वाले रास्ते मे पानी जमा हो गया था.

 

वही भैसी चरा कर वापस लौटते समय बिजली पोल से पानी में आरहे करेंट की चपेट में उनकी भैसी आगई.भैसी को छुड़ाने गए अर्जुन साह भी करेंट के चपेट में आगये.वही आसपास के लोगो की मदद से अर्जुन साह और एक भैसी को किसी तरह बाहर निकाला गया.जबकि एक गाभिन भैसी की मौत पानी मे ही तड़प तड़प कर हो गई.

जिसके बाद विधुत विभाग को सूचना देकर विधुत कटवाया गया ।वही मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोग घटना स्थल पर जमे हुए है।जिससे दलसिंहसराय मंसूरचक सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है।,मौके पर पहुँची पुलिस लोगो को समझाने में जुटी थी.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!