Friday, January 10, 2025
CareerSamastipur

दलसिंहसराय में दरोगा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को विधायक ने किया सम्मानित,कहा ईमानदारी एवं कर्मठता की मिशाल पेश करे सभी…

दलसिंहसराय।बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा दरोगा पद पर भर्ती के लिए रिजल्ट जारी होते ही दलसिंहसराय प्रखंड के कई अभ्यर्थियों ने इस पद पर अपनी सफलता हासिल कर ना सिर्फ अपने परिवार को गौरवान्वित किया बल्कि अपने गांव और पूरे प्रखंड का भी नाम रोशन किया है। अनुमंडलीय प्रेस क्लब भवन के सभागार में युवा व्यवसाय शकुंतला टीवीएस के प्रबंधक सह राजद मीडिया प्रभारी राज दीपक के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक आलोक कुमार मेहता ने अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए रामपुर जलालपुर के किशुन पंडित, भटगामा के विनीत कुमार, शहर के वीआईपी कॉलोनी की स्मिता राजश्री, घाट नवादा के रामबाबू साहनी, पगड़ा के राकेश कुमार, साठा के सन्नी कुमार आदि उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को शॉल, पाग और पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।

इस समारोह पर श्री मेहता ने सभी चयनित दारोगा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उच्च वर्ग एवं मध्यम वर्ग के परिवारों की संवेदनशीलताएं अलग होती है, आप सभी मध्यम परिवार के है और कड़ी मेहनत एवं संघर्ष के साथ सफलता अर्जित किया है। इनकी कठिनाइयों से आप अवगत होंगे। इनके साथ न्यायोचित व्यवहार करेंगे और ऐसे निर्दोष व्यक्ति जिनके पास साक्ष्य नहीं है उसे भी न्याय दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने व्यक्तित्व बनाने पर जोर देते हुए कहा कि वे अच्छे कामों मे सदा साथ खड़े रहेंगे। आज देश में जिस तरह से राजनीति एवं प्रशासनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ता जा रहा है, ऐसे में देश की जनता को न्याय दिलाने और विकास को नई गति देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी हो सकती है।

बिहार दरोगा परीक्षा में पास हुए युवक-युवतियों से अपील हैं कि वे जिस क्षेत्र में भी जाएं उसी में ईमानदारी एवं कर्मठता की मिशाल पेश करे। वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रखंड प्रधान महासचिव महेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।
मौके पर राजद के प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो, चंदन प्रसाद, मो० जाबिर हुसैन, मीडिया प्रभारी राज दीपक, प्रखंड प्रधान महासचिव महेंद्र कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष पुँजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार, गजेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार, विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!