दलसिंहसराय:नल जल योजना में विद्यापतिनगर में 9 लाख 25 हजार का गबन,राशि गायब काम कुछ नही.
दलसिंहसराय।विद्यापतिनगर प्रखंड के बंगराहा पंचायत के वार्ड 11 में नलजल योजना मद में 9 लाख 25 हजार का राशि निकासी के बाद भी योजना पूरी नहीं करायी गयी। इस पर पंचायत सचिव दिनेश प्रसाद सिह ने वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें दोनों पर 9 लाख 25 हजार 3 सौ 28 रुपये गबन करने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में कहा है कि ग्राम पंचायत राज बंगराहा के वार्ड 11 में हर घर नल जल योजना के लिए वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के खाता 3656232479 में ग्राम पंचायत के पीएनबी बैंक के चेक से चौदह लाख निनानवे हजार दो सौ रुपये की राशि 2018 अक्टूबर माह में स्थानांतरित की गयी थी। परन्तु वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति वार्ड 11 के वार्ड अध्यक्ष रघुनन्दन कुमार व वार्ड सचिव संतोष कुमार ने अब तक नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं कराया। जबकि ग्राम पंचायत स्तर से कई बार उन्हें नोटिस दी जा चुकी है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी विद्यापतिनगर ने भी पत्र जारी कर वार्ड व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को कार्य पूरा कराने का आदेश दिया था। लेकिन अबतक नलजल योजना का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया। प्राथमिकी में कहा गया है कि कनीय अभिनता विद्यापतिनगर ने इस योजना का अंतिम मापीपुस्त राशि पांच लाख तेहत्तर हजार बहत्तर रुपये का प्रस्तुत किया। शेष राशि नौ लाख पचीस हजार तीन सौ अठाईस रुपये का कोई लेखा जोखा नहीं है जबकि खाता से कुल रुपये की निकासी हो चुकी है। इससे प्रतीत होता है कि राशि निकाल कर गबन कर लिया गया है।