दलसिंहसराय:पांड पंचायत में ओपन जिम का हुआ उद्घाटन,विधायक ने कहा हर पंचायत में खुले ओपन जिम..
दलसिंहसराय।लोगों को शारीरिक फिटनेस के लिए प्रेरित करने तथा फिटनेस उपकरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव सह उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने दलसिंहसराय प्रखंड के पाड़ पंचायत में एक ओपन जिम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक ने फीता काट व नारियल फोड़ कर इस जिम का शुभारंभ किया। इस ओपन जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए पांच विभिन्न तरह की मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं,
जिनमें शोल्डर, हैंड ट्विस्टर, जॉगर, लेग प्रेस और एब ट्विस्टर मशीन शामिल हैं। इस जिम से पंचायत के लगभग 450 से अधिक परिवारों को फायदा होगा। श्री मेहता ने बताया कि काफी समय से पंचायत के लोग ओपन जिम के निर्माण की मांग कर रहे थे, लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए यहां ओपन जिम का निर्माण करवाया गया। जिम की शुरुआत होने से हर वर्ग और हर उम्र के लोग यहां कसरत और वर्जिश कर स्वास्थ का लाभ ले पाएंगे। इस तरह के ओपन जिम हर पंचायत में बनाए जाएंगे। पंचायत के अंदर ही जिम हो जाने की वजह से अब यहां के युवाओं को भी इसके लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पंचायतवासियों ने ओपन जिम की सुविधा देने के लिए विधायक को धन्यवाद व्यक्त किया। श्री मेहता ने कहा कि पार्क को सुंदर बनाने के लिए पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे उन्होंने लोगों को शारीरिक व्यायाम करने को प्रेरित किया।
इस मौके पर पाड़ पंचायत के मुखिया सुनीता कुमारी, राजद प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो, मीडिया प्रभारी राज दीपक, महेंद्र कुमार, पुंजय कुमार बबलू, जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, मो० इंतखाब, उमेश रामप्रकाश, महेश्वर राम, डॉ खुर्शीद, दिलीप महतो, पंकज कुमार, नीरज ठाकुर, रामविनोद सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।