Friday, January 17, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में किचेन रूम का छत का चट्टा टूटकर कर्मी के सर पर गिरा,कर्मी घायल ।

समस्तीपुर।दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गया जब अस्पताल के किचेन रूम का छत का चट्टा अचानक ने काम कर रहे एनजीओ कर्मी के सर पर गिर गया.अचानक हुए इस घटना ने किचेन में काम कर रहे अन्य अस्पताल कर्मी बाल बाल बच गए.लेकिन एक कर्मी रवि मल्लिक का सर फूट गया.जिसे इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती के लिए बिहार जन सेवा मंच के द्धारा सफाई के साथ साथ मरीजों को भोजन भी दिया जाता है.भोजन बनाने को लेकर अस्पताल परिसर में ही एनजीओ को एक किचेन रूम उपलब्ध कराया गया था.जो पहले से जर्जर था.

जिसमे एनजीओ सफाई कर्मी मोहन मल्लिक और रवि मल्लिक किचेन की सफाई कर रहे थे.इसी दौरान अचानक किचेन का छत टूट कर रवि मल्लिक के सर पर गिर गया. जिससे वह घायल हो गया.वही काम कर रहे मोहन मल्लिक ने शोर मचाया तो अस्पताल के कर्मी भागे भागे आये जिसके बॉक्स उसे भर्ती करवाया गया.बताते चले कि अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी भवन के से लेकर शिशु स्थिरीकरण वार्ड सहित महिला वार्ड काफी जर्जर हो चुका है.जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. इस संबंध में डी.एस डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि जर्जर भवन को लेकर सिविल सर्जन से लेकर बड़े पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचना पहले ही दे कर मरम्मत या नए भवन की मांग की गई थी.अन्य भवन नहीं होने के कारण मजबूरी में जर्जर भवन में ही काम किया जा रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!