Saturday, January 11, 2025
crimeSamastipur

Dalsinghsarai में मारपीट में जख्मी महिला की मौत, एफआईआर दर्ज नही करने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम व हंगामा ।

Dalsinghsarai news:समस्तीपुर । दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगड़ा गांव में पांच जुलाई की रात मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला की मौत आठवें दिन हो गई। मृतक की पहचान वार्ड संख्या-10 निवासी अशोक दास की पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है। महिला की मौत होने के बाद आक्रोशित स्वजनों ने पुलिसिया कार्रवाई अब नहीं करने और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बुधवार की सुबह से ही शव को सड़क पर रखकर एनएच-28 को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे आक्रोशित स्वजनों का बताना था कि पांच जुलाई की रात साढ़े नौ बजे अशोक दास बाजार से गोलगप्पा बेच ठेला लेकर घर लौट रहा था।

इस दौरान घर के समीप गांव के ही शंकर राम के पुत्र कृष्णा राम उर्फ बंटी सड़क पर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था। जब गोलगप्पा का ठेला ले जाने में दिक्कत होने पर सड़क से बाइक हटाने को कहा तो कृष्णा उर्फ बंटी अशोक दास के साथ- गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर जब उसकी पत्नी अनिता देवी बाहर निकली तो उसके साथ भी मारपीट करते हुए साड़ी फाड़कर अ‌र्द्धनग्न कर दिया। मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला अनिता देवी को उसके पति अशोक दास ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद वह घर लौट आई थी।

मंगलवार की रात घायल अनीता देवी की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इधर, सड़क जाम होने के कारण लेकर बरौनी-मुसरीघरारी एनएच 28 पर कई किलोमीटर तक छोटी-बड़ी गाड़ियों की लाइन लग गई। जाम की वजह से स्कूली बच्चे, कोर्ट कचहरी जाने वाले लोग, कांवरिया, आम यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं जाम की सूचना पर पहुंचे दारोगा के साथ आक्रोशित लोगो ने अभद्र व्यवहार किया। जिसकी सूचना के बाद थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश जाम स्थल पर पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सड़क जाम समाप्त कराने का भरपूर प्रयास किया।

कई दौर के प्रयास के बाद थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश के द्वारा आरोपित की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद तकरीबन आठ घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। स्वजन के अनुसार अनीता देवी ने एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय को मारपीट की घटना के बाद थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने को लेकर लिखित आवेदन दी थी। अपने आवेदन में उसने गांव के ही पांच युवकों पर दारू शराब के लिए पति से नाजायज रुपए की मांग करने और नहीं देने पर मारपीट करते हुए जख्मी करने, गोलगप्पा का ठेला सड़क पर पलटकर क्षतिग्रस्त करने और पति के जेब से बिक्री का 1500 रुपए निकालने का आरोप लगाई थी। बावजूद प्राथमिकी दर्ज नही हो पाई थी।

जबकि दूसरे पक्ष के आरोपित कृष्णा राम उर्फ बंटी के पिता शंकर राम द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अशोक दास सहित अन्य पर प्राथमिकी कांड संख्या 244/22 घटना के दूसरे दिन 6 जुलाई को दर्ज कर ली गई थी। इधर, अशोक दास के आवेदन पर पुलिस ने दूसरी प्राथमिकी भी दर्ज कर लिया है। जिसमे पांच जुलाई की रात अशोक दास और उनकी पत्नी के साथ मारपीट करने को लेकर शंकर राम के पुत्र कृष्णा राम उर्फ बंटी, कन्हैया राम, मंचन दास के पुत्र संजय दास, रामचंद्र दास के पुत्र शेखर दास, स्व टप्पू दास के पुत्र विकास दास, तिलक दास के पुत्र शंकर राम को आरोपित बनाया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!