Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में दिल दहलाने वाली घटना,युवक की पिटाइ के बाद सड़क पर घसीटा,लोगों ने किया विरोध तो सभी हुए फरार..

समस्तीपुर/ दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा एक युवक को सड़क पर जमकर पीटा गया। इसके बाद उसे सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहा है। इस दौरान यह सारा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा कैसे युवक को पीटा गया फिर उसे क्रूरता पूर्वक घसीटा गया।

 

घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कदम घाट से गोला पट्टी तक की बताई गई है जहां युवक को घसीटा गया है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों के द्वारा विरोध करने के बाद सभी बदमाश पीड़ित युवक को अधमरा अवस्था में छोड़कर भाग गए। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोग व परिजनों ने घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। युवक की पहचान दलसिंहसराय के संस्कृत विद्यालय रोड वार्ड संख्या-2 निवासी पप्पू शाह के पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है। वही मारपीट का विडिओ तेजी से वायरल हो रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!