Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में किसान चौपाल में नुक्कर नाटक के द्वारा किसानों को दिया गया कृषि योजनाओं की जानकारी ।

दलसिंहसराय,प्रखंड क्षेत्र के केवटा,हरिशंकरपुर एंव पाड पंचायत में शनिवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया.जिसमे नुक्कर नाटक के माध्यम से किसानो को कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई.
नुक्कर नाटक के कलाकार चौपाल में योजनाओं के अलावा मुख्य रूप से मिट्टी जांच, मृदा स्वास्थ कार्ड योजना,बीज विस्तार योजना,ड्रिप एवम स्प्रिंकलर सिंचाई योजना,जैविक खेती,फसल अबशेष प्रबंधन,किसान पुरस्कार योजना,जल जीवन हरियाली योजना के बारे में नाट्य रूप में प्रस्तुत किया.
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने किसानो को बताया कि किसान समूह बनाकर आत्मा में पंजीकरण करावे, जिससे विभाग की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सकेगा.
केवटा पंचायत के कृषि कॉर्डिनेटर संजय कुमार हिमांशु ने किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना,कृषि यंत्रीकरण योजना के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दिया.हरिशंकरपुर के कृषि कॉर्डिनेटर आलोक कुमार फसल क्षति योजना,जलवायु अनुकूल खेती विषय पर किसानों को बताया.मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक चंदन कुमार,किसान सलाहकार चंद्रभूषण कुमार,रूबी कुमारी,मो. जैनुल,राजेश कुमार,विजय चौधरी,दिवाकर चौधरी,प्रमोद कुमार सिंह सहित प्रगतिशील कृषक सीताराम महतो,चंद्रशेखर राय,शिवशंकर महतो,सुरेश कुमार मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!