Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:स्वच्छ बिहार अभियान के तहत केवंटा पंचायत में कचरा प्रबंधन की हुए शुरुआत।

दलसिंहसराय। प्रखंड के केवंटा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में बुधवार को एक समारोह अयोजित कर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तहत कचरा प्रबंधन की शुरुआत की गई.अंचलाधिकारी राजीव कुमार रंजन ने हरी झंडा दिखाकर कचरा संग्रह रिक्शा को रवाना किया.इससे पूर्व पंचायत की मुखिया कंचन कुमारी ने सभी का स्वागत करते हुए कचरा प्रबंधन महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत करने के लिए सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया एंव इस योजना को पंचायत के लिए वरदान बताया.

कार्यक्रम के दौरान मौजूद जिला समन्वयक दयानंद प्रसाद,सचिव रमाकांत झा और जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी ने भी संबोधित करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए क्षेत्र मे साफसफाई को बेहतर ढंग से लागु करने की बात कही.
मौके पर सलाहकार विकास कुमार,राजीव रंजन, प्रखंड समन्वयक अनामिका कुमारी,नीरज कुमार, संतोष कुमार,उप मुखिया दिवाकर चौधरी,वसंत कुमार,उमाशंकर राय,वार्ड सदस्य अनिता चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!