Sunday, January 12, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai:- SBI पटना सर्किल का 50 वां वर्षगांठ दलसिंहसराय में केक काट कर मनाया गया, स्कूली बच्चे को किया कॉपी कलम वितरित ।

SBI patna,दलसिंहसराय । स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा प्रबन्धक नवीन कुमार की अध्यक्षता में एसबीआई पटना सर्किल का 50 वां वर्षगांठ शाखा के प्रांगण में केक काटकर मनाया गया । मौके पर उप प्रबन्धक शक्ति वर्धन , प्रशिक्षु अधिकारी संजीत कुमार झा समेत अन्य बैंक कर्मी एंव ग्राहक उपस्थित थे ।

दूसरी ओर कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में प्रबन्धक श्री नवीन के नेतृत्व में समारोह पूर्वक बैंक की ओर से विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं को कलम , कॉपी , टॉफी समेत अन्य सामग्री वितरण किया ।

 

अंत मे विद्यालय के परिसर में फलदार पेड़ लगाया गया । मौके पर प्रधानाध्यापक राम अनुराग झा , मनोज कुमार सिन्हा , रवि कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!