Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय के गौतम बुद्ध आईटीआई द्वारा चयनित दरोगा अभ्यर्थियों को किया सम्मानित।

दलसिंहसराय।दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के गौतम बुद्ध प्राइवेट आईटीआई रामपुर जलालपुर परिसर में मंगलवार को अनुमंडल एवं आसपास के क्षेत्रों के चयनित दरोगा अभ्यर्थियों को इंजीनियर अमित अभिषेक द्वारा मिथिला विवि विधान से सम्मानित किया गया.सफल अभ्यर्थियों में चकहबीब पंचायत से मनोज कुमार पंडित,पगडा पंचायत के राकेश कुमार,भटगामा अजनौल पंचायत के विनीत कुमार,साठा के सन्नी कुमार,रामपुर जलालपुर के किशन पंडित,इंद्रदेव कुमार,सुप्रिया भारती,घाट नवादा के रामबाबू साहनी,खोकसा के कृष्ण कुमार सम्मानित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.

वही श्री अभिषेक ने कहा कि सभी ईमानदारी से अपने अपने क्षेत्र में काम करे. पुलिस लाइन भरष्टाचार से लिप्त है परन्तु नए लोग जायेगे तो इनमें कुछ सुधार होगा.इसलिए सभी अच्छा कार्य करते हुए अपने शहर का नाम रौशन करें.ताकि आप सभी से प्रेणना लेकर अन्य अभ्यर्थियों का भी मनोबल बढ़ेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों ने अपने परिवार के साथ साथ समाज का भी नाम रोशन किया है.यह सभी के लिए गर्व की बात है.मौके पर संस्था के छात्र व कर्मी मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!